बाबा कमलनाथ आश्रम अलवर Free cancer treatment in India कैंसर के मरीजों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है .पहली बार जब मेरे मित्र ने बाबा कमलनाथ आश्रम baba kamalnath ashram alwar के बारे में बताया तो जरा सा भी विश्वाश नहीं हुआ .क्यूँकी भारत में ऐसी सैकड़ों जगह है जो कैंसर के दवा के नाम से मरीजों के साथ भावनात्मक एवं आर्थिक खिलवाड़ करते हैं .जब मित्र ने कहा की बाबा कमलनाथ आश्रम में कैंसर की दवा बिलकुल फ्री दी जाती है ,एवं किसी भी प्रकार से दान भी नहीं लिया जाता ,तब कुछ जिज्ञासा मेरे मन में जागी और मैंने वहां के बारे में जानकारी लेनी शुरू की . हम सबको पता है की आयुर्वेद में किसी भी लाइलाज बीमारी को ठीक करने की खूबी है इस बात को आधुनिक विज्ञान भी मान चूका है .यहाँ आपको इतना बता दूं कि एक सर्जन कैंसर के ट्रीटमेंट में आपको करक्यूमिन की गोली जरूर लिखता है मुख्य दवा के रूप में ,यह केरक्युमिन और कुछ नहीं हल्दी का extract होता है . फिर मुझे लगा की आश्रम में मिलने वाली दवा के साथ कहीं इतना ज्यादा परहेज व नियम तो नहीं जो कैंसर से पीड़ित एक कमजोर मरीज ले ही न सक...
कैंसर के मरीजों के लिए एक अद्भुद स्थान है ये ,यहाँ फ्री में कैंसर की आयुर्वेदिक दवा मिलती है .एक बार अवश्य अनुभव कीजिये .यहाँ की सेवाभाव देखकर दिल खुश होता है .